उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कल से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस संबंध में बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि 16 से 21 जनवरी के बीच राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 3200 से 3400 मीटर अथवा इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इससे पर्वतीय जिलों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में फिसलन और मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
प्रशासन ने भी संभावित मौसम परिवर्तन को देखते हुए संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
