जनपद अल्मोड़ा में द्वाराहाट से रामनगर जा रही एक बस भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में भर्ती कराया गया। इनमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। अन्य घायलों को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और नजदीकी चिकित्सालयों में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री एवं अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देश पर गंभीर घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जबकि अन्य घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
डॉ. रावत ने कहा कि यह सड़क हादसा अत्यंत दुखद है और हताहतों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए एम्स ऋषिकेश प्रशासन, सीएमओ अल्मोड़ा और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वह स्वयं पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और स्वास्थ्य विभाग, एम्स प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन से लगातार फीडबैक ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
