चमोली के पोखरी क्षेत्र के भिकोना गांव के पास वन विभाग की टीम ने एक छह साल की मादा भालू को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में बंद कर दिया है। भालू की गतिविधियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था, जिसे देखते हुए वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई की।
प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्रा के निर्देश पर देहरादून चिड़ियाघर की तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम भालू प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार रात करीब दो बजे भिकोना गांव के पास भालू को सुरक्षित तरीके से ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया गया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, भालू की उम्र करीब छह वर्ष है और वह मादा है। भालू को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल भालू को सुरक्षित स्थान पर ले जाने और आगे की कार्रवाई के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे वन्यजीवों को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
