उत्तराखंड में आगामी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की तैयारियों को मजबूत करने के लिए निर्वाचन आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 167 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) नियुक्त किए गए हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
वर्तमान में प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों में एसडीएम स्तर के 70 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) तथा तहसीलदार स्तर के 268 AERO तैनात हैं। अब 167 नए AERO की नियुक्ति के बाद प्रदेश में कुल 435 AERO आगामी SIR की प्रक्रिया को संपादित करेंगे।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए ये AERO केवल आगामी SIR के लिए ही तैनात किए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, चकबंदी अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को बीएलओ आउटरीच अभियान के तहत मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। ERO और AERO इस अभियान के तहत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि मतदाता सूची का शुद्धिकरण और अद्यतन प्रभावी ढंग से किया जा सके।
प्रदेश के सभी 13 जिलों में नए AERO तैनात किए गए हैं। इनमें उत्तरकाशी में 11, चमोली में 20, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी गढ़वाल में 12, देहरादून में 13, हरिद्वार में 19, पौड़ी गढ़वाल में 20, पिथौरागढ़ में 14, बागेश्वर में 3, अल्मोड़ा में 12, चंपावत में 6, नैनीताल में 11 और ऊधमसिंह नगर में 18 AERO की तैनाती की गई है।
निर्वाचन आयोग का मानना है कि अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती से SIR की प्रक्रिया पारदर्शी, समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरी की जा सकेगी, जिससे मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाया जा सकेगा।
