Uttarakhand: वन्यजीव हमलों के बढ़ते खतरे के बीच प्रशासन ने एहतियाती उठाया ये कदम, स्कूलों व आंगनबाड़ी के समय में किया बदलाव

चमोली जिले के कई इलाकों में वन्यजीवों के हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार अब जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 3 बजे बंद होंगे। वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है और 15 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी।

प्रशासन का कहना है कि हाल के दिनों में आबादी से सटे क्षेत्रों में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे खासकर सुबह और शाम के समय बच्चों के स्कूल आने-जाने में जोखिम बना रहता है। समय में बदलाव से बच्चों की आवाजाही अपेक्षाकृत सुरक्षित घंटों में होगी।

जिला प्रशासन ने अभिभावकों, शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वन्यजीवों की मौजूदगी की सूचना तुरंत संबंधित विभागों को दें। साथ ही, वन विभाग के साथ समन्वय कर संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *