मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अल्मोड़ा में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट सहित खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि जीआईसी ग्राउंड में हॉकी और फुटबॉल के लिए दिन और रात दोनों समय उपयोग में आने वाला बहुउद्देशीय आर्टिफिशियल टर्फ मैदान बनाया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ और हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 200 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इसके साथ ही हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में 50 बिस्तरों की क्षमता वाला छात्रावास और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बैडमिंटन कोर्ट का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी पूंजी है, जो अपने परिश्रम, प्रतिभा और संकल्प से सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति मानते हुए खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। “फिट युवा फॉर विकसित भारत” की थीम पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि गांव-गांव में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने का सशक्त माध्यम है। इससे युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम भावना और संघर्षशीलता जैसे गुण विकसित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “खेलो इंडिया” और “फिट इंडिया मूवमेंट” जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश में खेल संस्कृति को नई दिशा मिली है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से उत्तराखंड न केवल देवभूमि, बल्कि खेलभूमि के रूप में भी पहचान बना चुका है। इन खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब प्रदेश में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना विकसित हो रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होने लगा है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शीघ्र ही “स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान” लागू करने जा रही है, जिसके तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी। हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है। नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी दी जा रही है। मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, उदियमान खिलाड़ी योजना और खेल किट योजना से युवा खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा के समग्र विकास की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यटन, रोजगार और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बीते चार वर्षों में जिले में 250 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है। अल्मोड़ा-पौड़ी-रुद्रप्रयाग सड़क का निर्माण 400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जबकि अल्मोड़ा-बागेश्वर सड़क के चौड़ीकरण को 922 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। ‘उड़ान योजना’ के तहत हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गई हैं और फलसीमा में हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गगास नदी पर 31.27 करोड़ रुपये की लागत से जलाशय परियोजना और शोभन सिंह जीना मेडिकल इंस्टीट्यूट में 100 नई एमबीबीएस सीटों के साथ 36 आईसीयू बेड जोड़े गए हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी।
कार्यक्रम में सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, नगर निगम मेयर अजय वर्मा, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष
