क्रिसमस और नववर्ष के दौरान औली में बढ़ने वाली पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात और पार्किंग को लेकर विशेष व्यवस्था तय की है। भीड़ बढ़ने की स्थिति में बाहरी पर्यटकों के सभी वाहन रविग्राम खेल मैदान में खड़े कराए जाएंगे। इसके बाद पर्यटकों को स्थानीय वाहनों के माध्यम से औली भेजा जाएगा। यह निर्णय औली में शीतकालीन पर्यटन को लेकर शुक्रवार को आयोजित बैठक में लिया गया।
उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पर्यटन से जुड़े लोगों ने भाग लिया। बैठक में औली में बढ़ती पर्यटन गतिविधियों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था पर विशेष फोकस किया गया। एसडीएम ने कहा कि छुट्टियों के दौरान पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर औली मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है, वहीं औली में पार्किंग की व्यवस्था सीमित है। ऐसे में पूर्व नियोजित व्यवस्था लागू की जाएगी।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में पर्यटकों के निजी वाहन औली तक नहीं जाने दिए जाएंगे। सभी वाहन रविग्राम मैदान में पार्क कराए जाएंगे और वहां से स्थानीय टैक्सियों के माध्यम से पर्यटकों को औली भेजा जाएगा, जिससे यातायात सुचारु बना रहे और पर्यटकों को परेशानी न हो।
बैठक में स्थानीय टैक्सी और होटल संचालकों को रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने और निर्धारित शुल्क ही लेने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की मनमानी या अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी, सड़क और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि औली आने वाले पर्यटक सुरक्षित और सुखद अनुभव लेकर लौटें, ताकि शीतकालीन पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके।
