अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संस्तुति पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने के लिए राज्यभर की सभी विधानसभाओं में वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी नियुक्त किया है। यह प्रभार आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति के तहत सौंपे गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्यभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन और चुनावी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विधानसभावार जिम्मेदारियां बांटी हैं। सभी 70 विधानसभाओं के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए है।
इन प्रभारियों की सूची में प्रदेश के अनुभवी नेताओं के साथ युवाओं को भी शामिल किया गया है, ताकि संगठनात्मक कार्यों में गति लाई जा सके।
11,733 बूथों पर बीएलए की नियुक्ति
राजेंद्र भंडारी ने बताया कि विधानसभा प्रभारियों को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है।
- राज्य के 11,733 बूथों पर एक माह के भीतर बीएलए नियुक्त कर दिए जाएंगे।
- प्रभारी बूथ कमेटियों के गठन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
- 2027 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए ग्राम कांग्रेस, बाजार कांग्रेस, वार्ड कांग्रेस, मोहल्ला कांग्रेस और न्याय पंचायत कांग्रेस कमेटियों के गठन पर भी जोर दिया जाएगा।
चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारने पर फोकस
भंडारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की प्रस्तावित एसाईआर प्रक्रिया के तहत भी प्रभारियों को बीएलए बनाने में सहयोग करना होगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी विधानसभा प्रभारियों से अपेक्षा की है कि वे संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम करें।
कांग्रेस नेतृत्व को विश्वास है कि इस नई नियुक्ति व्यवस्था और संगठनात्मक मजबूती के चलते आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर परिणाम प्राप्त करेगी।
