गोवा के अरपोरा क्षेत्र में रविवार देर रात हुए भयावह नाइट क्लब अग्निकांड को लेकर पूरे देश में चिंता का माहौल है। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय स्तर से मिली सूचनाओं के अनुसार, इस हादसे में उत्तराखण्ड के कुछ नागरिकों के प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से दूरभाष पर वार्ता कर पूरी घटना का विवरण प्राप्त किया। उन्होंने गोवा सरकार से अनुरोध किया कि यदि किसी भी प्रभावित व्यक्ति की पहचान उत्तराखण्ड निवासी के रूप में होती है, तो उनके परिजनों से तुरंत संपर्क स्थापित किया जाए और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रभावितों की पहचान, उपचार एवं चिकित्सा सहायता, सहायता राशि, और घटना से जुड़ी अन्य आवश्यक औपचारिकताएं को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
गोवा के मुख्यमंत्री ने धामी को आश्वस्त किया है कि सभी घायलों और प्रभावितों को पूरी चिकित्सा सुविधा व प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।
उधर, मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड सरकार के सभी संबंधित विभागों को भी निर्देशित किया है कि वे घटना पर लगातार नजर रखें। यदि किसी भी उत्तराखण्ड निवासी के प्रभावित होने की पुष्टि होती है तो उन्हें और उनके परिजनों को चिकित्सा, कानूनी, परामर्श सहित हर आवश्यक सहायता तुरंत प्रदान की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है और गोवा प्रशासन से लगातार संपर्क में है। घटना से जुड़ी हर अद्यतन जानकारी मिलते ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
