उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देवभूमि रजत उत्सव का भव्य आयोजन 31 अक्टूबर को हरिद्वार में किया जाएगा। यह ऐतिहासिक अवसर न केवल उत्तराखण्ड की 25 वर्ष की गौरवशाली विकास यात्रा का उत्सव होगा, बल्कि यह राज्य की संस्कृति, साहित्य, तकनीकी प्रगति और लोक परंपराओं का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सायंकाल में किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस अवसर पर डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जिसमें उत्तराखण्ड की प्रगति, विरासत, पर्यटन, तकनीकी नवाचार और विकास यात्रा को आधुनिक डिजिटल माध्यमों के जरिये आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।
दिन के दोपहर सत्र में विविध सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत कवि सम्मेलन और स्कूल छात्रों की समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
सायंकालीन सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में डिजिटल प्रदर्शनी का अनावरण करेंगे। इसके पश्चात स्ट्रिंग्स म्यूज़िक केयर समूह द्वारा विशेष गिटार शो की प्रस्तुति दी जाएगी, जो युवा पीढ़ी को संगीत और सृजन के माध्यम से जोड़ने का संदेश देगा।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण लोक-सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसमें उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी अपने लोकप्रिय लोकगीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। उनके साथ अन्य लोक कलाकार और नृत्य दल पारंपरिक लोकनृत्यों और संगीत के माध्यम से राज्य की समृद्ध लोकसंस्कृति का जीवंत चित्र प्रस्तुत करेंगे।
देवभूमि हरिद्वार में होने वाला यह रजत उत्सव न केवल उत्तराखण्ड की 25 वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह आने वाले स्वर्णिम उत्तराखण्ड की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।

 
			 
			 
			