Uttarakhand: शीतकाल में निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु यूपीसीएल सतर्क, एमडी अनिल कुमार ने दिए तैयारियों के निर्देश

शीतकालीन मौसम एवं ला नीना की संभावित परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने सभी फील्ड अधिकारियों को आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि आने वाले दिनों में अत्यधिक ठंड, नमी, कोहरा, वर्षा एवं बर्फबारी जैसी प्रतिकूल स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे विद्युत वितरण प्रणाली प्रभावित हो सकती है। ऐसी परिस्थितियों में बिजली आपूर्ति को बाधित होने से बचाने के लिए पूर्व तैयारी और तकनीकी सुधार कार्य तत्काल पूर्ण किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने सभी विद्युत वितरण खंडों को निर्देशित किया है कि विद्युत नेटवर्क की मॉनिटरिंग कर आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य समय पर पूरे किए जाएं।
साथ ही सभी 33/11 के.वी. उपकेंद्रों, फीडरों और ट्रांसफार्मरों का विशेष निरीक्षण कर निवारक रख-रखाव कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया है।

प्रबंध निदेशक ने यह भी निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर, ट्राली, केबल, कंडक्टर, इन्सुलेटर आदि आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखी जाए, ताकि आपात स्थिति में त्वरित मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की जा सके।
इसके अलावा आपातकालीन मरम्मत दलों को सक्रिय रखने और सभी आवश्यक उपकरणों की कार्यशीलता की नियमित जांच करने को भी कहा गया है।

शीत ऋतु में बढ़ती बिजली मांग को ध्यान में रखते हुए लोड प्रबंधन की सतत मॉनिटरिंग और लाइन लॉस नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपनी तैयारियों की साप्ताहिक रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें, ताकि राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग की जा सके।

यूपीसीएल ने जनता से अपील की है कि वर्षा, हिमपात या तूफान की स्थिति में खुले विद्युत तारों या टूटे पोल के समीप न जाएं। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 1912 हेल्पलाइन या निकटतम विद्युत कार्यालय से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *