उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने नकल माफिया हाकम सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह कार्रवाई आगामी 21 सितम्बर को आयोजित होने वाली यूकेएसएसएससी परीक्षा से पहले की गई है। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री की सख्त नकल विरोधी कानून की नीति के तहत यह कदम उठाया गया है।
अभ्यर्थियों से लाखों की मांग
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हाकम सिंह और उसके सहयोगियों ने अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का प्रलोभन देकर उनसे 12 से 15 लाख रुपये तक की मांग की थी। आरोपियों की योजना सफल उम्मीदवारों से पैसा हड़पने और असफल होने वाले अभ्यर्थियों को अगली परीक्षा में एडजस्टमेंट का झांसा देने की थी।
पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़
उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता भंग होने का कोई संशय नहीं है। नकल माफिया द्वारा रची गई साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है। पुलिस ने हाकम सिंह के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पारित नकल विरोधी कानून के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। सरकार ने साफ किया है कि अभ्यर्थियों को गुमराह करने वाले किसी भी गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा और शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं होगा।
