बीते दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से प्रदेशभर में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। हरिद्वार में भी लगातार हो रही बारिश से मनसा देवी पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। यदि मौसम का यही हाल रहा तो आबादी वाले क्षेत्र, कई घाट और यहां तक कि हर की पैड़ी क्षेत्र भी खतरे की चपेट में आ सकते हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार, पूरी रात बारिश का दौर जारी रहा और तड़के आकाशीय बिजली गिरने के बाद पहाड़ का एक बड़ा शिखर ध्वस्त होकर नीचे की ओर खिसक गया। इस घटना ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।
प्रशासन अलर्ट
प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव टीमों को अलर्ट पर रखा है। भूवैज्ञानिकों का कहना है कि यदि बारिश का क्रम इसी तरह जारी रहा तो लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड जैसी बड़ी आपदा से इनकार नहीं किया जा सकता।
खतरे की जद में धार्मिक स्थल
हरिद्वार के प्रमुख धार्मिक स्थल हर की पैड़ी समेत कई घाटों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन स्नान और पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बरसात के दौरान घाटों और नदियों के किनारे जाने से बचें।
