मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज थराली पहुँचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। इस दौरान कई ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे शीघ्र ही ऊपरी गाँवों के मार्ग भी खुलवाएँ, ताकि राहत सामग्री और आवश्यक सुविधाएँ वहाँ तक पहुँच सकें।
मुख्यमंत्री धामी ने आश्वस्त किया कि मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और जैसे ही रास्ते सुरक्षित होंगे, वे स्वयं गांवों में जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर पीड़ित परिवार तक राहत और सहायता पहुँचाना है।
उन्होंने धराली आपदा का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस प्रकार वे उस समय लगातार तीन दिन प्रभावित क्षेत्र में रहकर राहत एवं बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी करते रहे, उसी प्रकार सरकार अब भी हर कदम पर पीड़ितों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार संकट की इस घड़ी में किसी को अकेला नहीं छोड़ेगी। प्रभावित गाँवों तक खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाइयाँ और अन्य मदद पहुँचाने के लिए सभी विभाग पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं।