पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने तलसारी गांव निवासी दिवंगत जितेंद्र नेगी के परिजनों से मुलाकात की। अधिकारियों ने परिजनों को अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि जांच पूरी गंभीरता से आगे बढ़ाई जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने परिजनों से फोन पर बातचीत कर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कानून की कठोर धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मामले की गहनता से जांच की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
गौरतलब है कि पौड़ी कोतवाली क्षेत्र के युवक जितेंद्र कुमार ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कुछ व्यक्तियों पर रुपये ठगने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु चमोली को देहरादून से गिरफ्तार किया है।
प्रशासन और पुलिस लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं और जांच की प्रगति से परिजनों को अवगत कराया जा रहा है।