Uttarakhand: रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए जिलों को सतर्क रहने के निर्देश, संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने पर जोर

आगामी कुछ दिनों में विभिन्न जनपदों के लिए जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट के मद्देनज़र अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी-प्रशासन आनंद स्वरूप ने सभी जिलों के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलों की मौजूदा स्थिति, वर्षा के हालात, जलभराव वाले क्षेत्रों और प्रभावित इलाकों की जानकारी ली गई।

आनंद स्वरूप ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग पूरी तैयारी में रहें, विशेषकर जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी है, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। अगले तीन दिनों में भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए फील्ड स्तर तक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने, नदियों का जलस्तर बढ़ने पर किनारे बसे लोगों को पूर्व सूचना देने और जरूरत पड़ने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के आदेश दिए। इसके लिए अलार्म सिस्टम सक्रिय रखने और चेतावनी संकेत बोर्ड लगाने पर भी जोर दिया गया।

मैदानी क्षेत्रों में जलभराव से निपटने के लिए नाव, राफ्ट, जेसीबी और पोकलैंड मशीनों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए, ताकि सड़कों के अवरुद्ध होने पर तुरंत कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को हर परिस्थिति की सूचना तुरंत भेजी जाए और मौसम अलर्ट आमजन तक पहुंचाए जाएं।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (क्रियान्वयन) डीआईजी राजकुमार नेगी ने कहा कि “जितनी बेहतर तैयारी होगी, उतना ही प्रभावी ढंग से आपदाओं का सामना किया जा सकेगा।” उन्होंने जिलों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और आईआरएस को 24 घंटे सक्रिय रखने की सलाह दी।

उन्होंने ऊपरी इलाकों में वर्षा की स्थिति पर विशेष नजर रखने पर जोर दिया, क्योंकि वहां अधिक वर्षा से निचले क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।

बैठक में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी, डॉ. पूजा राणा, हेमंत बिष्ट, डॉ. वेदिका पंत और तंद्रीला सरकार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आपदा की स्थिति में कॉल करें

किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना के लिए राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 0135-2710334, टोल फ्री नं0 1070, 1077, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *