उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत उत्तराखंड एसटीएफ की एंटीनार्कोटिक्स टास्क फोर्स को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बनबसा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए टीम ने करीब 92 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 309.96 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन बरेली (उत्तर प्रदेश) से लाया था और इसे नेपाल में किसी व्यक्ति को सौंपने की योजना थी।
एसटीएफ ने जाल बिछाकर तस्कर को पकड़ा रंगेहाथ
उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा लगातार सीमा क्षेत्रों पर नशा तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में टीम को खुफिया सूचना मिली, जिसके आधार पर बनबसा में जाल बिछाकर इस तस्कर को रंगेहाथों पकड़ लिया गया।
