Panchayat elections 2025: उत्तराखण्ड में अब तक 55% मतदान, शांतिपूर्ण ढंग से जारी है वोटिंग

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत उत्तराखण्ड में आज मतदान प्रक्रिया पूरे राज्य में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से जारी रही। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 55% दर्ज किया गया है।

सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। सुबह 10 बजे तक 11.72% मतदान दोपहर 12 बजे तक 27% मतदान और दोपहर 2 बजे तक 41.87% मतदान दर्ज किया गया।

जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सक्रियता मतदान केंद्रों पर देखने को मिली। कई क्षेत्रों में लोग परंपरागत वेशभूषा में मतदान के लिए पहुंचते नजर आए, जो लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और आस्था को दर्शाता है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान कड़ी सुरक्षा और कोविड-संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा रहा है। कहीं से किसी बड़े व्यवधान या हिंसा की सूचना नहीं है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं से लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की है और अधिकाधिक मतदान करने का आग्रह किया है।

चुनाव परिणामों की गणना आगामी घोषित तिथियों के अनुसार की जाएगी।

#PanchayatElections2025 #UttarakhandVoting #ElectionCommissionUK #VoterTurnout2025 #DemocracyInAction #GraminChunav #WomenVoters #YouthVote #UKPanchayatPolls

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *