Uttarakhand: उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती, शीघ्र भर्ती होंगे 287 नए चिकित्सक

राज्य सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य विभाग में 287 नए चिकित्सकों की भर्ती जल्द ही की जाएगी। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मंजूरी के उपरांत शासन ने इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधियाचन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है।

इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। इसी दिशा में सरकार लगातार अस्पतालों में आधुनिक उपकरणों, पर्याप्त चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में 231 पद सीधी भर्ती के माध्यम से और 56 पद बैकलॉग के रूप में भरे जाएंगे। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चयन बोर्ड को अधियाचन भेजे जाने के बाद अब भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, हाल ही में चयन बोर्ड के माध्यम से चिकित्साधिकारी (बैकलॉग) के 220 डॉक्टरों की नियुक्ति दूरस्थ चिकित्सा इकाइयों में की गई थी, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूती मिली है।

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार डॉक्टरों की कमी को दूर करने और पर्वतीय क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नई भर्ती से राज्य के अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी और जनता को बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *