आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने चमोली में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाते हुए निर्वाचन में जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं प्रवासी मतदाताओें से संपर्क करते हुए अपने बूथ पर मतदान के लिए बुलाए जाने के निर्देश दिए।
गुरूवार को जनपद चमोली के कर्णप्रयाग में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को मिलकर जिले में चिन्हित सभी वल्नरेबल एरिया एवं क्रिटिकल बूथों पर मौजूदा स्थिति का अच्छी तरह से विश्लेषण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को जनपद सीमाओं पर सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले पुलिस एवं प्रशासन के कार्मिकों, वाहन चालकों को भी मतदान की सुविधा हेतु समय पर पोस्टल बैलेट अथवा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया जाए, ताकि ड्यूटी पर तैनात कोई भी कार्मिक वोट देने से न छूटे।
इस दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कर्णप्रयाग संतोष पांडेय, नोडल अधिकारी ईटीपीबीएस एवं ईडीसी विजय प्रकाश मौर्य सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित नोडल अधिकारी मौजूद थे।