विश्व ट्रामा दिवस के अवसर पर एम्स ऋषिकेश की ओर से राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने एम्स के ट्रामा सेंटर में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी, सफाई कर्मचारी एवं शवगृह सहयोगियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि एम्स की ओर से आयोजित किए जा रहे जन-जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में लगभग 5 हजार छात्रों को प्रशिक्षण देना तथा राज्य सरकार के साथ मिलकर 250 से अधिक मरीजों को हेलीकॉप्टर द्वारा सफलतापूर्वक निकालना, एम्स ऋषिकेश की ओरसे किए गए सबसे प्रभावशाली कार्यों में से एक हैं।
राज्यपाल कहा कि आज विश्व ट्रामा दिवस के अवसर पर, हम सभी अपने समुदायों को सुरक्षित और अधिक सक्षम बनाने का संकल्प लें।