वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों की लापरवाही चलते हजारों छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ सकती है। संस्थानों की ओर से 2024-25 के विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम 30 जून को घोषित किए जाने हैं, लेकिन अभी तक कई संस्थानों ने प्रोविजनल परीक्षाफल की पुष्टि नहीं की है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह पुष्टि विश्वविद्यालय ने परिणाम जारी करने की पूर्वशर्त है, जो कि 27 फरवरी 2025 को हुई 40वीं परीक्षा समिति बैठक में तय की गई थी।
क्या है मामला
सभी संबद्ध संस्थानों – जैसे तकनीकी, फार्मेसी, प्रबंधन, होटल मैनेजमेंट व विधि कॉलेजों – को विश्वविद्यालय मैनेजमेंट सिस्टम (UMS) के माध्यम से अपने छात्रों के प्रोविजनल परिणाम की पुष्टि करनी थी।
लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा कई बार लेखाचार व ईमेल नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अधिकांश संस्थानों ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
27 जून तक का समय
अब विश्वविद्यालय ने 27 जून को अंतिम तिथि निर्धारित करते हुए सभी संस्थानों को एक अंतिम मौका दिया है। यदि निर्धारित समय तक प्रोविजनल परिणामों की पुष्टि नहीं की जाती है, तो संबंधित छात्रों के नतीजे घोषित नहीं किए जाएंगे। डिजिलॉकर और अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC ID) पर परिणाम अपलोड नहीं होंगे।
यूटीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी.के. पटेल ने कहा कि प्रोविजनल परीक्षा परिणाम के संबंध में सभी संबद्ध संस्थानों को कई बार सूचित किया गया था। यदि अब भी पुष्टि नहीं की गई तो उस छात्र का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा जिसकी जानकारी UMS में अपलोड नहीं की गई है। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी।
छात्रों की चिंता बढ़ी
इस स्थिति से छात्र वर्ग में गंभीर चिंता का माहौल है। परिणाम न मिलने की स्थिति में जहां उनका शैक्षणिक सत्र बाधित होगा, वहीं अगली कक्षाओं में प्रवेश, स्कॉलरशिप व प्लेसमेंट प्रक्रिया भी प्रभावित हो सकती है।
30 जून को परिणाम घोषित करने की योजना
विश्वविद्यालय द्वारा जारी ताजा निर्देशों के अनुसार, सभी पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम 30 जून 2025 को घोषित किए जाएंगे, बशर्ते संबद्ध संस्थानों द्वारा समय रहते प्रोविजनल पुष्टि की गई हो।